गाजीपुर, जुलाई 21 -- जखनियां। कोतवाली भुडकुडा क्षेत्र के धीरजोत,चौजा खास में जमीनी विवाद में रविवार को सुनील कुमार मौर्य ने आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दिया है। उन्होने आरोप लगाया कि खेत में घास की आड़ में बिजली का नंगा तार बिछा दिया गया है। वहीं मांधाता मौर्य ने बताया कि मामला कोर्ट में है। कहीं भी करंट नहीं लगाया गया है। हालांकि कहां से करंट आ रही है। मुझे भी पता नहीं है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। जांच करायी जा रही है। संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...