लखीमपुरखीरी, मई 23 -- सिकंद्राबाद। नीमगांव थाना क्षेत्र के मल्लपुर गड़रिया गांव में गुरुवार की सुबह 21 वर्षीय युवक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या किया आशंका जताई है, पर अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। परिजनों का कहना है कि ग्राम मल्लपुर निवासी वीरेंद्र दीक्षित का बेटा मोनू दीक्षित बुधवार शाम घर से निकला था और देर रात तक घर नहीं गया। तब उसकी तलाश की गई, कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन सुबह ज़ब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो खेत में मोनू का शव पड़ा देखा। तमाम भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पहले मोनू का गांव के ही कुछ युवको से विवाद हुआ था। उन लोगों ने उसे जान से मरने की धमकी भी दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची नीमगांव पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए ...