लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- गोकर्णनाथ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेड़ में सोमवार देर शाम 35 वर्षीय युवक का शव खेत में पेड़ से फंदे पर लटका मिला। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्र के ग्राम भदेड़ निवासी दिनेश का 35 वर्षीय बेटा संदीप सोमवार की शाम घर से खेत की ओर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान भदेड़ के मजरा भदेड़ा गांव के निकट आश्रम के पास दिनेश के खेत के पास स्थित एक शीशम के पेड़ से संदीप का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार संदीप काफी समय से बीमार चल रहा था और मानसिक तनाव में रहता था। पुलिस का अनुमान है कि तनाव के चलते संदीप ने आत्म...