रामपुर, दिसम्बर 6 -- कोतवाली स्वार क्षेत्र में खेत को पानी लगा रहे किसान के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्वार क्षेत्र के मोहब्बत नगर गांव की है। गांव निवासी किसान मजदूरी पर अपना इंजन चला रहा था। आरोप है इस दौरान कस्बा रसूलपुर निवासी कुछ लोग खेत पर आ गए और गाली गलौज करने लगे। किसान ने विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान किसान के साथ जमकर मारपीट की गई। शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोगों को देख आरोपी भागने में कामयाब रहे। मारपीट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने स्वार रसूलपुर निवासी फिरोज खां शाहरुख खां, खुर्शीद खां, पप्पू और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है...