महोबा, जनवरी 21 -- महोबा,संवाददाता। नहर का पानी खेतों में भरने से फसल जलमग्न हो गई। किसान ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सिल्ट सफाई के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है। जिससे नहरें फट रही हैं। इन दिनों रबी की सिंचाई के लिए नहरों का संचालन किया जा रहा है। डहतमाफ में किसान के खेत पानी से जलमग्न हो गए। पीड़ित आशाराम, लखन, केसरदास आदि का आरोप है कि नहर फटने से खेतों में पानी भर गया जिससे हरि फसलें जलमग्न हो गई। आरोप है कि नहर की सफाई के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...