सहारनपुर, अप्रैल 20 -- बेहट खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नागल माफी निवासी समय सिंह का 23 वर्ष से बेटा सचिन अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कोतवाली बेहट के गांव बड़वाला के पास एक खेत में पॉपुलर की लकड़ी भरने गया था। वहां ठेकेदार का दूसरा ट्रैक्टर भी लकड़ियां भर रहा था। लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर खेत से बाहर निकलने लगे तो ठेकेदार का ट्रैक्टर रास्ते में धंस गया। सचिन ने अपना ट्रैक्टर तो खेत से बाहर निकाल लिया, लेकिन जब वह रास्ते में फंसे दूसरे ट्रैक्टर को निकलने लगा तो अचानक ट्रैक्टर पलट गया। सचिन ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत ह हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अपने साथ गांव ले गए। हादसे से मृतक के परिवार में को...