मुजफ्फर नगर, मई 8 -- थानाध्यक्ष थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि गांव बढ़ीवाला निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र जोगिंदर ने रात में गाय की लापता होने की सूचना दी थी। बुधवार की सुबह ग्रामीणो ने सूचना देकर बताया कि गांव के निकट हनुमान मंदिर वाले रास्ते पर गन्ने के खेत में गौ वंश के अवशेष पड़े हुए है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने घटना के खुलासे की मांग की है। पुलिस ने गौ वंश के अवशेष कब्जे में लेकर एक खेत में दबवा दिए। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि जितेंद्र की तहरीर पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...