जौनपुर, फरवरी 3 -- सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के जहीरूद्दीनपुर गांव निवासी त्रिभुवन के खेत में रविवार को लगभग साढ़े 12 फीट का अजगर दिखाई देने पर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम के न आने पर ग्रामीणों ने एक यूट्यूबर संदीप देहाती 92 जौनपुर को सूचना दी। संदीप देहाती ने अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग अजगर को लेने से मना कर दिया। संदीप देहाती ने उसे अपने साथ ले गया। संदीप देहाती ने बताया कि अजगर को नदी के पास लेकर जाकर छोड़ देगा। आज समस्त स्कूल रहेगें बंद, प्रयोगात्मक परीक्षा रहेगी जारी जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के निर्देश पर तीन फरवरी को बसंत पंचमी को स्नान पर्व महाकुंभ को देखते हुए स्नानार्थियों के आवागमन यातायात को ध्यान में रखते हुए समस्त परिषदीय ...