कन्नौज, जनवरी 15 -- कन्नौज। खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गये सगे भाइयों की हालत बिगड़ गई। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई। जबकि कानपुर ले जाते समय दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों ने उसी गिलास में शराब पी थी जिस गिलास में कीटनाशक घोला था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सदर कोतवाली के गांव सकरीखुर्द निवासी रवीश चन्द्र गुरुवार की दोपहर अपने 24 वर्षीय पुत्र सत्यम और 22 वर्षीय मयंक के साथ खेत में अलू की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने गये थे। दवा का छिड़काव करने के बाद रवीश चन्द्र पुत्रों को खेत में छोड़ कर दूसरे खेत में चला गया। ग्रामीणों के मुताबिक पिता के वहां से जाते ही दोनों भाइयों ने शराब पी। बताया जा रहा है कि दोनों ने जिस गिलास में शराब पी थी उसी का पहले कीटनाशक दवा को घोलने में ...