गंगापार, जुलाई 5 -- बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अंतर्गत सैफखानपुर उर्फ चिल्हाराय गांव में शुक्रवार शाम को घर से निकले युवक का शव सुबह खेत के चारों तरफ लगाए गए तार से चिपका हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। लाल बहादुर गौतम निवासी सैफखानपुर उर्फ चिल्हराय का 30 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार उर्फ अजय शुक्रवार की शाम करीब सात बजे घर से निकाला था। बहुत देर बाद भी जब संदीप घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन चारों तरफ खोजबीन किए और रिश्तेदारों से भी फोन करके पूछा। लेकिन संदीप का कोई पता नहीं चला। परिजन रात भर तलाश करते रहे थक-हार कर बैठ गए। सुबह गांव के कुछ लोगों ने संदीप के शव को खेत में ध...