सुल्तानपुर, नवम्बर 14 -- लंभुआ, संवाददाता। मामूली विवाद में खेत में ट्रैक्टर लेकर जा रहे युवक को रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने जमकर पीटा। जिससे उनके शरीर में गंभीर चोटे आ गई। बचाने के लिए भाभी व भाई दौड़े तो उन्हें भी मारा पीटा और अभद्रता भी किया। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मामपुर निवासी रूद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि शुक्रवार की सुबह अपना ट्रैक्टर लेकर खेत की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में जगन्नाथ सिंह,सौरभ सिंह व गौरव सिंह तथा दो अज्ञात लोग आ गए और घेरकर कुल्हाड़ी व डंडे से मरने लगे। जिसके कारण सिर फट गया और हाथ में फ्रैक्चर हो गया। हल्ला गुहार सुनकर भाभी मंजू देवी बचाने के लिए दौड़ी तो उन्हें भी मारने पीटने लगे तथा उनके साथ अभद्रता भी...