मुंगेर, सितम्बर 21 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर के वलीपुर स्थित चैती काली मंदिर के निकट चारा काटने के दौरान एक किसान की मौत शनिवार की सुबह बिजली करंट की चपेट में आने से हो गयी। मृतक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरुदियारा निवासी सुआलाल यादव का पुत्र किशोर कुमार यादव (56) था। घटना की सूचना मिलते ही जमालपुर थाना के एसएचओ राजेश कुमार पहुंचे, तथा मृतक के परिजन को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। वह चारा लाने वलीपुर आया था। सूत्रों ने बताया कि सुबह तार टूटकर खेत में गिर गया था। किसान को इसकी जानकारी नहीं थी। वह रोज की तरह जानवरों का चारा काटने के लिए खेत में गया। लोहे की कचिया से तार को हटाने की कोशिश की और करंट की चपेट में आ गया। उसके चीखने पर बगल में घास काट रहे लोग दौड़े और बिजली आपूिर्त बंद...