श्रावस्ती, अगस्त 5 -- कटरा। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिदुहनी के पंडितपुरवा निवासी अवधेश कुमार मिश्रा पुत्र अनिल कुमार मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी कि पड़ोस के गांव ऐलहवा के रहने वाले कुर्बान अली ने उसकी गाय को लाठी डंडे से पीट पीट कर मार डाला है। सूचना मिलते ही नवीन मॉडर्न पुलिस थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि अवधेश कुमार मिश्रा की गाय कुर्बान अली निवासी ग्राम बगही के ऐलहवा देहात कोतवाली बलरामपुर जनपद बलरामपुर के खेत में घुस गई थी। फसल को नुकसान पहुंचा रही थी। इसी बात पर नाराज होकर कुर्बान अली ने गाय पर लाठी से कई बार हमला कर दिया। इसकी वजह से गाय की मौके पर मौत हो गई है। घटना स्थल जनपद बलरामपुर में होने के कारण बलरामपुर पुलिस ने आरोपी कुर्बान अली के खिलाफ गौवंश अधिनियम क...