बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के भेलवल गांव में गाय के खेत चरने की बात को लेकर मारपीट हो गई। इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं। आरोप है कि विवाद के दौरान दबंगों ने एक महिला शकुंतला देवी के बाल नोंच दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंचीं और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में जानवरों के घुसने की वजह से पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला ज्यादा बढ़ गया। एसएचओ चंदन कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, उचित कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...