औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- गोह थाने के घेजना गांव में करंट लगने से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी विजय यादव के 36 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे कृषि कार्य के लिए खेत जा रहे थे। रास्ते में टूटा हुआ बिजली तार पड़ा था। उसी के संपर्क में आने से उन्हें करंट लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े। आस-पास के लोगों ने उन्हें तुरंत गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर गोह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजन बिलख पड़े और माहौल गमगीन हो गया। बिजली विभाग के जेई सूरज कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...