रुडकी, नवम्बर 19 -- झिडियान ग्रंट गांव में कुछ लोगों ने एक युवती के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। झिडियान ग्रंट गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उनकी पुत्री खेत में कुछ काम से गई थी। तभी गांव की कुछ महिला सहित कुछ पुरुष वहां पहुंचे और बेटी के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि उन्होंने बेटी के साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राकिब, रईस, बानो, रीना ,गुलिस्तां, रेशमा, राकिल निवासी झिडियान ग्रंट थाना भगवानपुर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। उप निरीक्षक बालाराम जोशी ने बताया कि मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई हैं...