अमरोहा, फरवरी 7 -- रजबपुर कस्बे के पास शुक्रवार दोपहर अचानक खेत में खड़े गन्ने में आग लग गई। रजबपुर निवासी फैजान अब्बासी पुत्र तलहा अब्बासी के मुताबिक आग की चपेट में आकर खेत में खड़ी लगभग 10 बीघा गन्ने की फसल पूरी तरह से जल गई। आसपास मौजूद किसानों ने मौके पर पहुंचते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीड़ित किसान ने दो लाख के नुकसान की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...