नवादा, जनवरी 29 -- नारदीगंज, संवाद सूत्र नारदीगंज में खेत में खाद डालने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना बुधवार की दोपहर के बाद भट्टा हाट के समीप बधार में हुई। मृतक की पहचान कहुआरा गांव के स्व. लखन राजवंशी के 35 वर्षीय पुत्र अशोक राजवंशी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सूचना मिलते ही एएसआई दुर्गानंद ठाकुर समेत अन्य पुलिस बल पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक राजवंशी अपने घर से तकरीबन एक बजे खेत में खाद डालने के लिए निकले थे। वह भट्टा हाट के समीप खेत में लगे गेहूं की फसल में खाद डाल रहे थे। इसी बीच खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था। उसमें बिजली प्रवाहित हो रहा था। उसके सम्पर्क में आ...