रामपुर, मई 12 -- नगर पंचायत दड़ियाल निवासी मुनीर खां की माता के नाम दढ़ियाल एतमाली के रकबे में से पांच मई को इश्तेखार और अन्य लोग द्वारा जेसीबी के माध्यम अवैध तरीके से खनन किया। ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से डंपरों में भरकर ले गए। खेत से खनन चोरी करके ले जाने से खेत में गहरे गड्ढे आदि हो गए है। खेत स्वामिनी के पुत्र ने खेत से खनन करके ले जाने से मना किया तो, इश्तेखार ने एक नहीं सुनी और अवैध तरीके से खनन करके ले गया है। मुनीर खां ने एक नामजद तथा एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...