बांदा, मई 24 -- बांदा। संवाददाता नरैनी तहसील क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी किसान प्रमोद कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि चार वर्ष पूर्व अपने चार बीघे खेत में तीन हजार यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए थे। लंबाई लगभग 40 फुट तक हो गई थी। 15 मई की शाम साढ़े पांच बजे बहेरी गांव निवासी ग्राम प्रधान के भाई राजेश ने अपने खेत में सफाई करने के लिए आग लगा दी। आग फैलने से यूकेलिप्टस 2800 पेड़ जल गए। घटना की सूचना पीड़ित किसान ने थाना गिरवां में दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...