रुडकी, फरवरी 14 -- नारसन, संवाददाता। मोहम्मदपुर जट्ट पावर हाउस के पास शुक्रवार को गन्ने के खड़े खेत में आग लग गई। आगजनी से किसान की करीब पांच बीघा गन्नें की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुक्रवार की दोपहर मोहम्मदपुर जट्ट पावर हाउस के निकट मोहम्मदपुर जट्ट निवासी मनोज कुमार के गन्नें के खड़े खेत में आग लग गई। हवा की गति तेज होने से आग तेजी के साथ आगे बढ़ने लगी और कुछ ही देर में किसान की पांच बीघा खड़ी फसल पूरी तरह से जल गयी। पीड़ित किसान ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी। इसके बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिग्रेड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बढ़ने से रोका। पीड़ित किसान के मुताबिक आगजनी से उसे काफी नुकसान हुआ। बताया गया है कि आग पहले सड़क किनारे उगी झाड़ी में लगने के बाद गन्ने के खेत में पहु...