बांदा, सितम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता खेत में किसान को सांप ने काट लिया। घरवाले पहले अस्पताल ले जाने के बजाए ओझाओं के पास ले गए। ओझाओं से झाड़फूंक करवाकर घर ले आए, जिसके थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया। गिरवां थानाक्षेत्र के बड़ोखरबुजुर्ग गांव निवासी 55 वर्षीय सर्फीदीन पुत्र जगदेव झाड़ू बनाकर बेचने का काम करता था। बुधवार सुबह वह खेत गया था। वहां सर्प ने उसकी उंगली में डस लिया। वह किसी तरह खेत से घर आया। मामले की जानकारी घरवालों को दी। परिजनों ने पहले ही उसकी झाड़ फूंक करवाई। ओझाओं के पास से उसे घर ले आए। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। इससे पहले उसने दमतोड़ दिया। मृतक के बेटे राजकरण ने बताया कि पिता झाड़ू बनाकर बेचने का काम करते थे। मृतक अपने पीछे पांच बेटे और दो बेटियां छोड़ गया है। अचानक हुई इस ...