प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- पट्टी। क्षेत्र के सुमतपुर निवासी 14 वर्षीय शशांक पांडेय बेलसंडी में आयोजित निमंत्रण में गया था। जहां एक अन्य किशोर से वाद विवाद के दौरान उसे लोगों ने छुड़ा दिया। किशोर का आरोप है कि कुछ देर बाद उसे खेत में किनारे ले जाकर मारा पीटा गया। इसमें उसे गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित माता-पिता के साथ कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने किशोर का मेडिकल कराया है। कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पुलिस जांच के लिए भेजी गई है। आगे कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...