गौरीगंज, जुलाई 21 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के मोचवा निवासी इन्द्रपाल यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जुलाई को वह अपने लड़के रामहेत के साथ खेत में काम कर रहा था। तभी उनके गांव का ही शिवदर्शन यादव अपने खेत की मिट्टी काटकर उसके खेत में डालने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने फावड़े से उसके बेटे पर हमला बोल दिया। जिससे उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...