प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- रानीगंज कैथौला, हिन्दुस्तान संवाद। खेत में मवेशी भगाने गया युवक झटका करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। इलाके के धारूपुर (गौखाड़ी) निवासी 35 वर्षीय सोनू सरोज शनिवार सुबह खेत में फसल नष्ट कर रहे मवेशियों को निकालने के लिए गया था। खेत में मवेशियों को दूर करने के लिए लगे झटका करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी हुई तो उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...