रांची, जुलाई 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के टुंडुल की रहने वाली संगीता महतो पर बदमाशों ने सोमवार को हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की और उन्हें निवस्त्र करने का भी प्रयास किया। संगीता ने मुक्ता ओहदार, दमयंती देवी, गायत्री कुमारी उर्फ शिवानी, देवेंद्र ओहदार, झुबा देवी और सुषमा कुमारी के विरूद्ध विधानसभा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। संगीता का आरोप है कि वह सोमवार को खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें जमीन पर पटककर पीटा। डायन बिसाही का आरोप लगाकर जान मारने का प्रयास किया। गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने झूठा केस में फंसाने की धमकी भी दी है। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज करायी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...