मथुरा, जनवरी 28 -- डालमिया बाग में हरे पेड़ों के कटान के बाद अब जैंत क्षेत्र में एक खेत में 44 हरे पेड़ काट दिए गए हैं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में वन रक्षक ने चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मौके से कटे हरे वृक्ष, जेसीबी मशीन व ट्रक को बरामद कर थाने पर खड़ा कर लिया है। वन रक्षक साजिद ने थाना जैंत पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम के तहत चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वन रक्षक ने बताया कि उन्हें थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत जैंत से भरतिया रोड पर हरे वृक्ष काटने की सूचना मिली थी। जिस पर वह वनरक्षक जयवीर सिंह, थाना जैंत पुलिस से एसएसआई महावीर सिंह, नरेश भाटी, जयसिंह, अमित राय, रामदेव शर्मा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जह...