बदायूं, फरवरी 20 -- सहसवान कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस से शिकायत करते हुए अहमद अली पुत्र जहांगीर निवासी भवानीपुर खैरू ने बताया कि 18 फरवरी 2025 को वह खेत में बैठा था, तभी गांव के मुजम्मिल पुत्र कल्लन और अरवाज पुत्र मुजम्मिल आए और बेवजह विवाद करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गालीगलौज की और फिर मुजम्मिल ने दराती से सिर पर वार कर दिया, जिससे गंभीर चोट आई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...