प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- लालगंज, इलाके के पंडित का पुरवा (खालसा सादात) निवासी भोलानाथ ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 26 सितंबर को सुबह साढ़े चार बजे उसका भाई फूल तोड़ने गया था। इसी दौरान गांव के रामसुंदर के खेत में लगाए गए तार में उतरे करंट की चपेट में आने से भाई झुलस गया। इसके साथ ही करंट की चपेट में आने से दो मवेशी की भी मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...