प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के मनीपुर में स्थित पंचायत भवन के पास मंगलवार सुबह खेत में नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई दिखी। ग्रामीणों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो उसे उठाया। इसके बाद नवजात को देखने के लिए भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कब्जे में लिया और लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। ट्रामा सेंटर से डॉक्टरों ने नवजात को महिला एवं प्रसूति विभाग प्रतापगढ़ भेज दिया। पुलिस ने नवजात बच्ची के बारे में चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित कर दिया है। गांव में मिली नवजात बच्ची को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...