बदायूं, अप्रैल 18 -- थाना क्षेत्र के गांव बनगवां में गुरुवार को गेहूं के खेत में आग लगने से पांच बीघा फसल जलकर गई। आग लगने के बाद किसानों ने जैसे-तैसे पानी से आग को बुझाया, मगर फसल बचाने में कामयाब नहीं हो सके। मौके पर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचे। थाना क्षेत्र के बनगवां गांव निवासी किसान राम भजन के 15 बीघा खेत में गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है। बीते दिनों उन्होंने फसल की कटाई का काम शुरू कर दिया था। अब तक पांच बीघा गेहूं काटकर खेतों में डाल दिया था। वह इसकी मड़ाई का काम करने वाले थे। इसी दौरान गुरुवार को शाम के वक्त राम भजन के खेत पर गेहूं की फसल के ढेर में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई। राम भजन व अन्य किसानों ने नलकूप से पाइप डालकर पानी की बौछार की, लेक...