गौरीगंज, दिसम्बर 30 -- अमेठी। कस्बे के रायपुर फुलवारी गांव के खेत में एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मंगलवार को किसान रमेश सुबह जब खेत पर पहुंचे तो उन्होंने फसल के बीच एक बड़ा अजगर देखा। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, मौके पर देखने वालों की भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन टीम पहुंचने से पहले ही स्थानीय स्नैकर ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और नजदीकी जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...