प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- कुंडा, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध खेत में अचेतावस्था में पड़ा मिला। जानकारी होने पर परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की मानें तो वृद्ध ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के दुखियापुर गयासुर गांव निवासी 80 वर्षीय कंधई लाल सरोज गुरुवार दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में अचेत पड़ा था। खबर मिलने पर परिजन पहुंचे और उसे सीएचसी लाए। इमरजेंसी में रहे डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव की माने तो वृद्ध ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके साथ आए परिजन वृद्ध का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव लेकर घर चले गए। क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह ने कहा कि ऐसी किसी मौत की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...