लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- बम्हनपुर। मझगईं थाने के बम्हनपुर निवासी श्रवण अवस्थी के कंधईलाल पुरवा गांव से लगे हुए गन्ने के खेत में रविवार शाम कुछ लोग चोरी से अगौले काट रहे थे। वहां पहुंचे श्रवण ने गांव के ही मनोज और रोहित को पकड़ लिया। बकौल श्रवण इस पर दोनों ने अपशब्द कहते हुए उसको जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी वहां से भाग निकले। श्रवण ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...