रामपुर, नवम्बर 25 -- ढकिया गांव में गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने खेत स्वामी की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस जांच कर रही है। रविवार को ढकिया गांव के एक खेत में गोवंश का सिर पड़ा मिला था। सूचना पर हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और रोष जाहिर किया। इसके बाद पुलिस ने भी मौका मुआयना किया था। रविवार रात खेत स्वामी दिनेश ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी ने गोवंश की हत्या कर अवशेष छोड़ दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...