रुडकी, जुलाई 14 -- थीथकी कवादपुर गांव में सोमवार को कृषि विभाग के अधीनस्थ केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र की ओर से किसान खेत पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 14 सप्ताह तक नारसन ब्लॉक स्थित थीथकी कवादपुर ग्राम में चलाया जाएगा। इसका संचालन कर रही सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी दिव्या जोशी ने बताया कि किसानों को गन्ना में लगने वाले कीट, व्याधि और खरपतवार की पहचान और इनका एकीकृत नशीजीव प्रबंधन की विभिन्न विधियों से रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। किसानों को जैविक रसायनों के उत्पादन और उपयोग की विधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में डॉ. किरन नेगी, संजीव, सुनील, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...