लखीमपुरखीरी, अप्रैल 12 -- फरधान। गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के गांव परसेहरा बुजुर्ग में एक किसान का खेत में बोरिंग पर सिचाई के लिए लगाया गया इंजन चोरी हो गया। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। परसेहरा बुजुर्ग निवासी कमलेश कुमार ने अपने खेत पर फसलों की सिंचाई के लिए बोरिंग पर इंजन लगा रखा था। बीती रात अज्ञात चोरों ने किसान के खेत में लगे पंपिंग सेट इंजन उठा ले गए। सुबह जब कमलेश कुमार खेत पहुंचे तो देखा खेत पर लगा इंजन गायब था। पीड़ित ने इसकी शिकायत फरधान पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...