पीलीभीत, सितम्बर 25 -- बीसलपुर। गांव परासी रामकिशन में मुकदमा की गवाही दिए जाने से भड़के दबंगों ने युवक को लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बीसलपुर के गांव परासी रामकिशन निवासी गुड्डी देवी पत्नी देवदत्त ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि देवदत्त 23 सितंबर को गांव के पास अपने खेत पर बनी झोपड़ी में बैठे थे। तभी गांव के दबंग उनके पास पहुंचे और पहले से चल रहे मुकदमे में गवाही बदलने का दबाव बनाने लगे जब उसने गवाही बदलने से इनकार कर दिया इसी बात से क्षुब्ध होकर देवदत्त को धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमलाकर बुरी तरह से घायल कर दिया। एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रदीप उर्फ गुड्ड...