बिजनौर, मई 20 -- बिजनौर। खेत पर पानी देने गए किसान पर तीन लोगों ने फावड़े व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। किसान को मृत समझकर छोड़कर भाग गए। पीड़ित की पत्नी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली शहर के गांव भरैरा निवासी नीतन देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका पति विनित कुमार पुत्र ग्रीश कुमार सोमवार की रात्रि गांव के पास स्थित टयूवैल पर पानी देखने गए थे। वहां पर पहले से छिपे बैठे गांव निवासी तीन युवकोें ने उसके पति पर धारदार हथियार व फावड़ा से हमला कर दिया। विनित के बेहोश होने पर मृत समझकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल विनित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से उसे मेरठ रैफर कर दिया गया। कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...