हापुड़, अक्टूबर 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद निवासी एक युवक पर गांव के ही एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद मारपीट कर दी। आरोपी ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपशब्द कहें। जिसका विरोध करने के बाद उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया गया। पीड़ित ने एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में गांव गालंद निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि उनका पुत्र जितेंद्र बीती 26 अक्टूबर को घर से खेत पर जा रहा था। जब वह नंदराम रोड पर खरजाल के पास पहुंचा तो पीछे से आए गांव निवासी प्रशांत तोमर ने उसे टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी। जब पीड़ित ने गाली-गलौच का विरोध किया तो आरोपी ने अपनी बाइक की चॉबी निकाल ली और जितेंद्र के सिर पर ताब...