नोएडा, जून 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी कोतवाली क्षेत्र के दतावली गांव में युवक ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और कनपटी पर पिस्तौल लगाकर धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दतावली गांव में आबिद परिवार के साथ रहता है। आबिद ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार को वह घर से खेत की तरफ जा रहा था। इसी बीच रास्ते में संकेत ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। उसने कनपटी पर पिस्तौल लगाकर धमकी भी दी। ग्रामीणों ने किसी तरह उसको बचाया। कोतवाली प्रभारी का कहना कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच जुटी है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...