शामली, मई 31 -- खेत पानी चलाने जा रहे 2 सगे भाइयों पर कई लोगों ने मिलकर हमला बोल दिया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर दिया है। कस्बा एलम निवासी किरण पाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सुबह के समय बड़े भाई तेजपाल सिंह के साथ अपने खेत पर जा रहे थे। खेत के समीप पहुंचे तो गांव के ही इन्द्रपाल सिंह, नितिन, राहुल, व सतेन्द्र ने दोनों भाइयों के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। जब दोनों ने हमलावरों का विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडो व फावलो से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर घायलों ने उपचार करने के बाद थाने जाकर हमलावरों के विरुद्ध नामजद शिकायत कर पुलिस से का...