पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम न्यूरिया खुर्द निवासी दीनदयाल पुत्र लाखनलाल ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसने गांव में ही एक खेत खरीदा है। उसको लेकर गांव के राकेश कुमार और उसके पिता ब्रह्मस्वरूप उससे रंजिश रखते हैं। दो दिसंबर को वह अपने खेत पर जा रहा था। तभी आरोपियों ने रास्ते में घेरकर उसके ऊपर बांके से हमला कर दिया। उसके हाथ पर बांका लगा है। जिससे वह घायल हो गया। उसकी पत्नी जयंती देवी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...