हाथरस, जुलाई 15 -- हाथरस। सासनी के गांव नगला ताल में खेत पर घूमने गए वृद्ध के साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली सासनी के नगला ताल निवासी विवेक उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि उसके पिता सतीशचंद्र दोपहर को करीब 2.00 बजे अपने खेत स्थित वीलेश्वर मन्दिर के पास अपने खेत पर घूमने गये थे। तभी वहां कवाडी अदनान, नशीद, अकरम, असलम निवासी आशानगर आए और पिता को लाठी डण्डों से पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। हंगामा होने पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...