बिजनौर, जून 24 -- बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के गांव रूकनपुर में खेत पर गए व्यक्ति पर पिता व उसके पुत्र ने धादार हथिया से हमलाकर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती है। चांदपुर के गांव रूकनपुर निवासी मितुल कुमार पुत्र जबर सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसका भाई सरविन्द्र कुमार मंगलवार की सुबह गन्ने के खेत में खाद डालने गए थे। गांव के ही पिता, उसके पुत्र, पुत्री व एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। शोर मचाने पर मारपीट होते तो देख मितुल कुमार भाई को बचाने पहुंचा, तो आरोपियों ने तमंचे से गोली चलाई, जिसमें बाल-बाल बचा। अन्य लोगों को आता देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए आरोप है कि हमलावरों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। परिजनों ने घायल सरविन्द्र कुमार सीएचसी में भर्ती कराया, ...