झांसी, फरवरी 5 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला वेदनगर में खेत पर काम करने गए किसान की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला वेदनगर निवासी घनाराम श्रीवास (46) बेटा नाथूराम श्रीवास किसान थे। बीते रोज वह खेत पर काम करने की कहकर गए थे। इसके बाद नहीं लौटे। वह खेत पर पानी लगा रहा था। तभी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों की चिंता हुई। उन्होंने खेत पर जाकर देखा तो दंग रह गए। वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े। जिससे वह रो पडे़। रोने की आवाजें सुन आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। जिससे परिवा...