सुल्तानपुर, जुलाई 18 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के वारी गांव में भूमि विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। गांव के निवासी मोतीराम ने आरोप लगाया है कि उसके पट्टीदार सभाजीत ने पहले जबरन खेत पर कब्जा कर जोताई की, जिस पर प्रशासन ने हस्तक्षेप कर मेड़ को पहले जैसी स्थिति में बहाल कराया था। लेकिन दो जुलाई की शाम सभाजीत अपनी पत्नी कलावती और दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ फिर मौके पर पहुंचा और खेत की मेड़ को ध्वस्त कर दिया। मोतीराम के विरोध करने पर उसे गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...