समस्तीपुर, जुलाई 27 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड के करियन गांव में शनिवार को खेत पटवन के दौरान करंट से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान डीलर फूलो यादव (50) के रूप में हुई। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। परिजनों ने बताया की शनिवार को फुलो अपनी खेत में मोटर से पानी पटाकर धान की रोपनी कर रहे थे इसी दौरान करंट की चपेट में आ गये। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...