गोरखपुर, जून 2 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्गापुर टोला देवीपुर निवासी ध्रुप को उसका बेटा महेंद्र खेत न बेचने पर आक्रोशित होकर ईंट पत्थर एवं लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है। देवीपुर निवासी ध्रुप ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन पोषण करता है। प्रॉपर्टी का काम करने वाले कुछ लोगों के उकसाने पर बेटा महेन्द्र मुझसे खेत बेचने का दबाव बनाने लगा। मैं उसकी बातों को टालता रहा। सोमवार को लगभग दस बजे महेन्द्र खेत बेचने की जिद करने लगा। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। उसके द्वारा ईंट पत्थर चलाने पर चोट आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...