बगहा, सितम्बर 21 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। वीटीआर वन प्रमंडल-2 के हरनाटाड़ वनक्षेत्र के कक्ष संख्या-29 के जंगल के समीप खेत देखने गए कुनई लक्ष्मीपुर के किसान मुन्ना महतो (40) भालू ने हमला बोल दिया। जैसे -तैसे भालू से छूटकर वह जान बचाकर भाग। भालू ने किसान को सिर के पीछे, कान, दोनों हाथों को बुरी तरह नोंच कर जख्मी कर दिया है। परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉ. राजेंद्र काजी ने प्राथमिक उपचार के बाद किसान को रेफर कर दिया। डॉ. राजेंद्र काजी ने बताया कि भालू के हमले में किसान गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। हरनाटाड़ वनक्षेत्र अधिकारी शिवकुमार राम ने बताया कि कुनई जंगल के समीप सरेह में भालू के हमले में किसान की घायल होने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर वनकर्मियों की टीम को भेज जांच कराई गई। भालू की निगरानी के लिए वनकर्मियों की टीम को तैनात क...